Amazing Facts Technology

Dr. Google के भरोसे अगर कर रहे हैं ईलाज तो संभल कर, चली जाएगी जान! Biharplus News

doctor google

आपने वो कहावत तो सुनी होगी की नीम हकिम खतरे जान , जी हां आज कल कुछ ऐसा ही हो गया है…जरा सोचिए की आप किसी पेशे में है जैसे की वकिल, इंजीनियर, पत्रकार….और इस पेशे में आने के लिए आपने अच्छी खासी पढ़ाई की है…और कड़ी मेहनत से डिग्री हासिल की…लेकिन इस पेशे की हर बारिकियां जानने के बाद अगर आपके ज्ञान को कोई चैलेंज करने लगे …और वो भी ऐसे लोग जो आपके पेशे से नहीं जुड़े हैं…तो आपका सवाल यही होगा की आप किस आधार पर मेरे ज्ञान को गलत बता रहे हैं…तो जवाब आएगा गूगल…जी हां आजकल गूगल से हर जानकारी आसानी से मिल जाती है…ऐसे तो ये फायदेमंद है लेकिन कभी कभी ये घातक भी बन जाती है….जैसे की डॉ गूगल…आज कल लोग गूगल पर सर्च कर जानकारी हासिल कर लेते हैं….उसके बाद उस डॉक्टर से ही सवाल जवाब करने लगते हैं…जिनके पास वो अपने रोग का इलाज करवाने आए होते हैं…और सवाल जवाब का आधार होता है गूगल….जिसके बाद मरीजों की ऐसी बातें सुनकर कभी कभी डॉक्टर भी चिढ़ जाते हैं..और एक ही बात निकलती है मुंह से की गूगल से ही इलाज करा लीजिए अपना….वैसे अगर देखा जाए तो ये चिढ़ लाजमी है क्योंकि गूगल कभी भी एक डॉक्टर नहीं हो सकता….
गूगल कभी भी आपके प्रश्नों का उत्तर नहीं देता, यह आपको चौंका सकता है लेकिन सच्चाई यह है कि गूगल कभी भी आपके प्रश्नों का उत्तर नहीं देता है , गूगल बस आपके निद्रिष्ट कीवर्ड के आधार पर वेब पेज प्रदर्शित करता है | वेब पेजों के बारे में , जो आप पढ़ते हैं वो मनुष्यों के द्वारा लिखी गयी हैं और मनुष्य गलत हो सकते हैं,हालंकि यह अपराध नहीं है, तो कुल मिलाकर गूगल गलत हो सकता है |

आपके ऊपर विकल्पों की बारिश कर दी जायेगी , जी हां आमतौर पर ज्यादा विकल्प अच्छी बात होती है लेकिन अगर यह आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है तो यह आपको भ्रमित कर सकता है | आप उनमें से उस विकल्प का चुनाव करेंगे जो आपके लक्षणों के ज्यादा समांतर होगा लेकिन फिर भी आप गलत हो सकते हैं और आप वो मौका नही लेना चाहते ।

गूगल आपकी समस्या नहीं देखता , एक वास्तविक डॉक्टर के जैसे गूगल आपकी समस्या को देखता और समझता नहीं है , यह आपकी समस्या से जुड़े विकल्पों की सूची आपको प्रदान करेगा और फिर उनमें से चुनना होगा , आप यह तब तक नहीं कर सकते जब तक आपके पास डॉक्टर की डिग्री ना हो |
झूठा आश्वासन, जी हां मान लो कि आपको हर दूसरे दिन सिरदर्द से गुज़रना पड़ता है और गूगल ने आपको इसका निदान बताया कि आप इसे कैसे दूर कर सकते हैं और यह काम कर गया | वाह , अब तो आप गूगल के गुण गाते फिर रहे हैं , लेकिन यह ध्यान रखें सिरदर्द कई बीमारियों से जुड़ा हो सकता है और गूगल का यह अस्थायी निदान आपको गम्भीर बीमारी की गर्त में धकेल सकता है

गलत चिकित्सा सहायता, गूगल से चिकित्सा के नुस्खे तलाशना सबसे बुरी चीज़ है जो कोई कर सकता है | टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन में अधिकांश चीज़ों को बदल दिया है , लेकिन हमारे पास अब भी बेहतरीन डॉक्टर हैं जो बेहद अच्छा काम करते हैं | आपके स्वास्थ्य आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और एक गलत दवा आपके स्वास्थ्य को गर्त में धकेल सकती है

वास्तव में गूगल को आपकी परवाह नहीं है , आप गूगल के लिए कुछ भी नहीं है वह आपको आपसे जुड़ा डेटा देता है जोकि उसकी नौकरी है , एक डॉक्टर के विपरीत गूगल कभी भी आपके अतीत के बारे में नहीं पूछेगा कि आप इस बीमारी से क्यों पीड़ित है | यह आपको आपके व्यस्त दिनचर्या में कटौती करने को नहीं कहेगा और यह कभी नहीं समझ पायेगा कि आप अंदरूनी रूप से किस ओर जा रहे हैं | इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि गूगल कितना कुशल है लेकिन वो कभी मनुष्य नहीं हो सकता
कभी भी खतरा मोल ना लें और खासकर जब यह आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ हो तो,अब गेंद आपके पाले में है और आपको फैसला लेना है कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए किसकी सलाह लेंगे , आपका स्वास्थ्य आपके हाथ में है|