Political Figure

Gandhi जी के सात महापाप के उपदेश से भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश करेंगे Nitish Says

अब बिहार में कानून के डंडे से नहीं, बल्कि गांधी के उपदेशों से होगा भ्रष्टाचार का खात्मा।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि गांधी जी ने के जिन 7 सामाजिक पापों से दूर रहने की सीख दी थी, वह आज भी प्रासंगिक है। गांधी जयंती के मौके पर सीएम ने मंच से ही मुख्य सचिव को आदेश दिया कि थाना लेकर सचिवालय, पुलिस मुख्यालय और सभी सरकारी कार्यालयों में गांधी जी की उस सीख को पोस्टर के जरिये प्रदर्शित किया जाए।

गांधी जी ने 7 घनघोर पाप बताये थे – सिद्धांत के बिना राजनीति, चरित्र के बिना ज्ञान, अंतर्आत्मा के बिना सुख, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा, काम के बिना धन। सीएम ने कहा कि सीख के पोस्टर में यह भी लगवाइए – जरूरत को पूरा किया जा सकता है लेकिन लालच को नहीं। नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी जी की इस सीख को पोस्टर के जरिये सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में प्रदर्शित किया जाए ताकि कामकाज में पारदर्शिता और ईमानदारी आ सके। यानी नीतीश कुमार गांधी जी सात महापाप के उपदेश से भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश करेंगे।