Celebrities

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त करेगी बिहार के कैंसर मरीजों की मदद Nargis Dutt Foundation Patna News

बिहार में कैंसर पीडि़तों के लिए काम करेगी प्रिया दत्त

फाउंडेशन के साथ ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम
कैंसर पीड़ितों के लिए काम करती है फाउंडेशन
पटना। नर्गिस दत्त फ़ाउंडेशन बिहार में कैंसर पीडि़त लोगों के लिए ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करेगी। ये बात यह बात शनिवार को बीआईए सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नर्गिस दत्त फ़ाउंडेशन की ट्रस्टी सह मुंबई की पूर्व सांसद और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कही। कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे बिहार में काम करने का मौका मिल रहा है। कैंसर को काफी खर्चीला बीमारी बताते हुए कहा कि यहां हमारा फोकस कैंसर खास कर ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर पर होगा। इसकी शुरूआत हम अवयेरनेस प्रोग्राम और कैंसर डिटेक्शन कैंप के साथ करेंगे। इससे पहले प्रिया दत्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से भी मुलाकात की। बताया कि हर राज्य की सरकारें काम करती हैं। गर्वेमेंट का सपोर्ट मिलने से काम करना आसान होता है और उसका दायरा बढ़ जाता है।

प्रिया दत्त ने नर्गिस दत्त फ़ाउंडेशन के बारे में बताया कि इसकी स्थापना सन 1981 में स्व॰ पदमश्री सुनील दत्त द्वारा किया गया। यह संस्था शिक्षा, हेल्थ केयर के साथ ही साथ कैंसर रोगियों की देखभाल पर भी कार्य करती है। हमने कैंसर को करीब से देखा, जब मेरी मां इसके इलाज के लिए अमेरिका में थी। तब उन्होंने पापा से कहा था कि हमारे पास साधन है, तो हम यहां आ गए। मगर देश में हजारों लोग कैंसर के शिकार होकर मर जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर नर्गिस दत्त फ़ाउंडेशन बनाया गया। और तब से हम इस फाउंडेशन के तहत काम कर रहे हैं। यह हमारे परिवार का फाउंडेशन नहीं है, बल्कि डोनर व इसमें कार्य करने वाले लोगों का है।