Amazing Facts Food & Drinks

Benefits of Mushroom महँगी सब्जी मशरुम के फायदे अनेक Healthy Indian Diet

कई गंभीर बीमारियों का खत्‍मा भी करता है मशरूम

benefits of Mushroom

मशरूम की सब्‍जी की बात जब भी होती है, तो इसे सबसे महंगी सब्जियों में गिना जाता है। खाने में इसका स्‍वाद तो अच्‍छा होता है ही, यह सेहत के लिए भी काफी अच्‍छा होता है। मशरूम को देश के कई इलाकों में खुम्ब, खुंबी, छत्राक और कुकरमुत्ता नामों से भी जाना जाता है। यह सेहत के लिहाज से काफी अच्‍छा होता है। इसे फाइबर का भी सबसे अच्‍छा स्रोत माना जाता है। मशरूम का उपयोग कई तरह की दवाएं बनाने के लिए भी किया जाता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।health benefits of eating mushroom

 

बढ़ाता है Immunity

मशरूम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है। इससे हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है। मशरूम में प्रोटीन, कार्बोहाइडेट, नाइट्रोजन, फास्फोरिक एसिड पाया जाता है। इनकी वजह से शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।