Crime Report

Bihar में AK47 की गूंज सुनाई देने लगी है Munger जिले में 20 हथियार बरामद

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एके-47 की गूंज सुनाई देने लगी है पुलिस की सक्रियता के वजह से अब तक राज्य भर में 20 AK47 हथियार बरामद किए जा चुके हैं बिहार पुलिस अब तक छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी है और 6 को रिमांड पर लिया जा चुका ၊

बिहार का मुंगेर जिले में एके 47 हथियार की बरामदगी से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं जबलपुर के हथियार फैक्ट्री से हथियार गायब होने के बाद से पुलिस ने अब तक 20 AK47 हथियार बिहार में बरामद किए हैं ၊

एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि ज्यादातर बरामदगी मुंगेर जिले से हुई है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है एडीजी मुख्यालय ने बताया कि अब तक 20 AK47 हथियार के अलावा अनेक पाठ स्कूलों की भी बरामदगी की जा चुकी है मामले में कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और छह अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी कर की जा चुकी है पुलिस अभियुक्तों की चल अचल संपत्ति का पता लगाकर पी एम एल ए के अंतर्गत संपत्ति जत करने का प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है ၊

एडीजी मुख्यालय ने कहा कि जबलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पुरुषोत्तम लाल शिवेंद्र लाल सुरेश ठाकुर नियाज उर रहमान उर्फ मोहम्मद रिजवान एवं सादारिफत इमरान की पत्नी को इस कांड में रिमांड पर ले चुकी है बरामद हथियारों की एफ एस एल जांच कराई जा रही है और हथियारों का  आर्डिनेंस डिपो जबलपुर के होने के संबंध में सत्यापन कराने की कार्यवाही विचाराधीन है  ၊

About the author

admin

Add Comment

Click here to post a comment